IPL 2024 : आज राजस्थान vs पंजाब, टॉप-2 में मजबूत स्थिती में आने का मौका

खेल

IPL 2024 के 65वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच राजस्थान के दूसरे होमग्राउंड गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को उसी के घर में 3 विकेट से हराया था। RR आज का मैच जीत कर टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज फिनिश करना चाहेगी। वहीं PBKS पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। राजस्थान के 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार से 16 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर पंजाब टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। टीम के 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार से 8 पॉइंट्स हैं।