IPL 2025 Auction : कोहली की टीम से खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर को MI ने खरीदा…

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी भी शुरू हो गई है. दूसरे दिन 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. भुवी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फिर से दिल्ली की टीम में शामिल हुए हैं. मुकेश को दिल्ली ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुकेश का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. मुकेश के लिए दिल्ली ने आरटीएम कार्ड का यूज किया. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. दीपक का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वहीं आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है. वहीं अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे.