IPL-2025 के 31वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। PBKS और KKR का इस सीजन पहली बार सामना होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता का इस सीजन सातवां मैच होगा। टीम 6 में से 3 जीत और 3 हार झेली हैं। दूसरी ओर पंजाब का छठा मुकाबला होगा। टीम 5 में से 3 मैच जीती, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
मैच डिटेल्स
31वां मैच PBKS vs KKR
स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM
कोलकाता हेड टु हेड में पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 12 में पंजाब को जीत मिली। पंजाब और कोलकाता के बीच पिछले 5 मैचों में 3 जीत के साथ पंजाब के पास थोड़ी बढ़त है। कोलकाता ने सिर्फ दो मौकों पर बाजी मारी है।