रायपुर : ’12वीं फेल’ के रियल हीरो आईपीएस मनोज कुमार शर्मा बुधवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नालंदा परिसर का दौरा कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उनका हौसला बढ़ाया। नालंदा परिसर की 24×7 लाइब्रेरी देखकर वे बेहद खुश हुए। उन्होंने यहां नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। युवाओं में मनोज शर्मा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। इस मौके पर उनके साथ रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह भी थे।