UN के न्यूक्लियर इन्सपेक्टर और एक्सपर्ट डेविड अल्ब्राइट ने ईरान के एटमी प्रोग्राम को लेकर बड़ा दावा किया। अल्ब्राइट ने कहा- इस वक्त ईरान सबसे बड़ा खतरा है। उसके पास एटम बम बनाने की न सिर्फ टेक्नोलॉजी मौजूद है, बल्कि इसके लिए यूरेनियम भी मौजूद है।
जरूरत पड़ने पर ईरान कुछ हफ्तों में पहला बम तैयार कर सकता है। वो चाहे तो 5 महीने में 12 बम बना सकता है। इसकी जानकारी दुनिया के ज्यादातर देशों के पास पहुंच चुकी है।
अमेरिका के साइंस और इंटरनेशनल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट के लिए तैयार की गई रिपोर्ट में अल्ब्राइट ने कई अहम खुलासे किए हैं। उनके मुताबिक- एटमी हथियार बनाने के लिए वेपन ग्रेड यूरेनियम की जरूरत होती है। मेरी जानकारी के मुताबिक, ईरान के पास एक महीने में ही 6 बम बनाने के लिए लायक यूरेनियम मौजूद है। इसके अलावा अगर वो चाहे तो पांच महीने में यह संख्या 12 कर सकता है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक- मिसाइल टेक्नोलॉजी और ड्रोन के मामले में भी तेहरान काफी आगे निकल चुका है। यही वजह है कि हम उसको लेकर अब कई दावे कर सकते हैं। उसके पास टेक्नोलॉजी और रिसोर्स दोनों हैं।