ईरान ने अमेरिकी जहाज को जब्त करने का दावा किया, ओमान में ईरानी तेल की चोरी का लगाया आरोप

अंतरराष्ट्रीय

ईरान और अमेरिका एक बार फिर आमने-सामने हैं। ओमान के तट पर ईरानी तेल की चोरी के आरोप में अमेरिकी जहाज को जब्त करने की रिपोर्ट सामने आई है। ईरान ने जिस जहाज को जब्त किया है, उस पर 19 नागरिक हैं। चालक दल के 19 लोगों में 18 लोग फिलीपींस के नागरिक हैं, जबकि एक ग्रीस का रहने वाला है।

ईरान की नौसेना के मुताबिक अमेरिकी जहाज- सेंट निकोलस को जब्त किया गया है। गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक इसका इस्तेमाल पिछले साल अमेरिका ने तेल की चोरी करने में किया था। ईरान का बयान यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) की टिप्पणी के बाद आया है। यूके की इस एजेंसी तरफ से जारी बयान के मुताबिक कुछ हथियारबंद लोगों ने सेंट निकोलस नाम के जहाज को अपने कब्जे में ले लिया। इसमें कहा गया कि जहाज का मालिकाना हक ग्रीस के पास है, जबकि इस पर मार्शल आईलैंड का झंडा लगा है। बयान के मुताबिक हथियारबंद लोगों के सवार होने के बाद सेंट निकोलस जहाज ईरान में बंदर-ए-जस्क की तरफ मुड़ गया।

ईरानी की रिपोर्ट के मुताबिक जब्त किए गए जहाज को पहले स्वेज राजन नाम से जाना जाता था। अमेरिका ने ईरान का तेल चुराने के लिए इसका इस्तेमाल किया। नौसेना ने अमेरिका से बदला लेने के लिए इस जहाज को जब्त किया है। बयान के मुताबिक नौसेना ने अदालती आदेश के मुताबिक ओमान की खाड़ी में अमेरिकी तेल टैंकर जब्त किया। पहचान छिपाने के लिए मीडियाकर्मियों के कैमरे बंद करा दिए गए।