इजरायल ने ईरान के कई शहरों में रॉकेट बरसाए हैं. हालांकि, इजरायल ने ईरान की आम जनता को कोई नुकसान न पहुंचाते हुये सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है इजरायल ने ईरान के हमले के पूरे 25 दिन बाद इसका जवाब दिया है. इस बार इजरायल ने सिर्फ ईरान को निशाना बनाने की जगह ईराक और सीरिया पर भी बम बरसाए हैं. ईराक और ईरान के साथ-साथ इजरायल ने भी फिलहाल अपना एयर स्पेस यात्री फ्लाइट्स के लिये बंद कर कर दिया है अब तक इजरायल के हमले से कोई खास बड़े नुकसान की बात से इनकार करते आ रहे ईरान ने अब बड़ा कबूलनामा किया है. ईरान की सेना ने बयान जारी कर कहा है कि सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमले में उनके दो सैनिक मारे गये हैं. हालांकि, ईरान ने दोनों सैनिकों की पहचान उजागर नहीं की है.