टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अब आपके लिए काशी-अयोध्या घूमने के लिए हवाई पैकेज लेकर आया है. इस पैकेजे के तहत आपको अयोध्या और वाराणसी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. अगर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आइए जानते हैं सभी जरूरी डिटेल्स.
कब होगी टूर की शुरुआत?
इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी को होगी. इसके लिए आपको कोच्चि से फ्लाइट पकड़नी होगी. 11 फरवरी को आपको कोच्चि से वाराणसी के लिए फ्लाइट मिलेगी. आपको सुबह 8:50 पर कोच्चि से फ्लाइट लेनी होगी. वहीं, आप दोपहर 2:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. 4 रातों और 5 दिनों के इस पैकेज के तहत आपको वाराणसी और अयोध्या घूमने का मौका मिलेगा.
कहां-कहां घूमने का मौका?
पहले दिन वाराणसी पहुंचकर आपको होटल चेक-इन करा दिया जाएगा. शाम के वक्त आप अपने अनुसार शहर में घूम सकते हैं. वहीं, रात का खाना और रहने की व्यवस्था होटल की ओर से की जाएगी. 12 फरवरी को दिन के वक्त आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और सारनाथ घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, शाम के वक्त आपको गंगा आरती देखने को मिलेगी. रात के वक्त आप वापस होटल में आ जाएंगे और वहीं रुकेंगे.
13 फरवरी को आपको सुबह काशी से प्रयागराज ले जाया जाएगा. वहां, आपको संगम देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, आपको इलाहाबाद फोर्ट और पातालपुरी मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप प्रयागराज से अयोध्या के लिए वापस लौटेंगे. यहां आपको होटल में चेक-इन कराया जाएगा, जहां आपके रहने और डिनर की व्यवस्था की जाएगी.
14 फरवरी को ब्रेकफास्ट के बाद अयोध्या के टूरिस्ट स्थानों पर घूमने ले जाया जाएगा. इसमें राम जन्मभूमि, लक्ष्मण घाट, कनक भवन, जैसे स्थान शामिल हैं. इसके बाद आपको वापस वाराणसी ले जाया जाएगा. वाराणसी पहुंच कर आपको होटल चेक इन कराया जाएगा. डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. वहीं, 15 फरवरी को ब्रेकफास्ट के बाद आपको वाराणसी एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. यहां से आपको कोच्चि ले जाया जाएगा.
कितना होगा किराया?
अगर किराए की बात करें तो अकेले के लिए टिकिट बुकिंग पर आपको 38,250 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 34,100 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति आपको 33,050 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे चार्ट देखें.
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा, पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Mobile: 8287932064, 8287932117, 8287932082