आईआरसीटीसी एक तरफ जहां भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के टूर का पैकेज संचालित करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ हवाई टूर पैकेज का भी संचालन कर रहा है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क के लिए 4 रातें और 05 दिनों का हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है. ये टूर पैकेज दिनांक 01 दिसंबर, 2023 से 05 दिसंबर, 2023 तक संचालित किया जाएगा.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
इस पैकेज में भुवनेश्वर में नंदनकानन, जूलॉजिकल पार्क, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप के दर्शन तथा पुरी में जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल तथा कोणार्क में सूर्य मंदिर, विश्व प्रसिद्ध कोणार्क डांस फेस्टिवल आदि का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी.
जानिए कितना होगा किराया
इस हवाई टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37100 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. वहीं, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39400 रुपये प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 50500 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस टूर के लिए प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 32200 रुपये बेड सहित और 30400 रुपये बिना बेड के प्रति व्यक्ति है.
इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं-लखनऊ-8287930911/8287930902
कानपुर-8595924298