मंत्री इरफान अंसारी की यूपी सीएम योगी को चुनौती, मैं भी करूंगा कुंभ में स्नान, हिम्मत तो रोक कर दिखाए

राष्ट्रीय

झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। जामताड़ा में मंत्री ने कहा कि वह भी महाकुंभ मेले में स्नान करेंगे। योगी आदित्यनाथ को रोकने की हिम्मत है तो रोक के दिखाए. इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुंभ में डुबकी लगाने की चुनौती दी. अब हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी ने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री हैं पहले अपने दिमागी संतुलन का इलाज करना चाहिए. वह सस्ती लोकप्रियता के लिए चर्चा में बने रहना चाहते हैं. उनके बयान में नकारात्मकता झलकती है जानबूझकर वो ऐसा बयान देते हैं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के कुंभ वाले बयान पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि किसने रोका है. महाकुंभ में तो सभी धर्म और आस्था के लोग आते हैं, इन लोगों के बयान में नकारात्मकता होती है, जानबूझकर आक्रोश का भाव पैदा करना होता है. हमारी सनातन संस्कृति समरस संस्कृति है. हमारे दृष्टि में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं है.