चलती स्कूटी में बीच सड़क इश्क़ का खुल्लम खु्ल्ला इज़हार, विडियो वायरल

राष्ट्रीय

रात का समय है और सड़क पर ट्रैफिक ठीक ठाक है. इस बीच सड़क पर तेज रफ्तार में एक स्कूटी लहराते हुए आ रही है. स्कूटी पर एक लड़का और लड़की सवार हैं. लड़का स्कूटी ड्राइव कर रहा है और लड़की अपने उल्टी साइड लड़के की तरफ बैठकर इश्क फरमा रही है. भारी ट्रैफिक के बीच दुर्गघटना से बेपरवाह लड़की अपने ब्वॉय फ्रेंड लड़के को किस कर रही है. लड़की के इश्क फरमाने के बीच लड़का रफ्तार के साथ ट्रैफिक को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है. इश्क में चूर लड़का और लड़की इस कदर बेपरवाह हैं कि भारी ट्रैफिक का शोर भी उनके प्रेम में कोई खलल नहीं डाल रहा है. सड़क पर चल रही गाड़ियां पीछे से पास मांगने के लिए हार्न तो बजा रही हैं लेकिन स्कूटी बिना किसी व्यवधान के फर्राटा भरते हुए आगे बढ़ रही है.

यह वीडियो लखनऊ के हज़रतगंज का बताया जा रहा है. सड़क पर स्कूटी के पीछे आ रहे किसी राहगीर ने लड़के और लड़की के इस खुल्लम खुल्ला इश्क को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर दिया. लड़के और लड़की का यह खुल्लम खुल्ला इश्क फरमाता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राजधानी लखनऊ की सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले युवक को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ग्रामीण परिवेश से आता है और उसके साथ में मौजूद युवती नाबालिक है.