ISIS झारखंड मॉड्यूल केस: 6 राज्यों के 9 ठिकानों पर NIA की रेड

राष्ट्रीय

NIA ने आईएसआईएस (ISIS) झारखंड मॉड्यूल मामले में छह राज्यों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं, एजेंसी ने आतंक फैलाने की साजिश में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. इस शख्स का नाम राहुल सेन उर्फ ​​उमर उर्फ ​​उमर बहादुर है. उमर के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवासेज (लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल), एक चाकू और ISIS से संबंधित डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिन स्थानों पर रेड की है, उसमें बिहार के सीवान, उत्तरप्रदेश के जौनपुर, आजमगढ़ और महाराजगंज, मध्य प्रदेश के रतलाम, पंजाब के लुधियाना, गोवा के दक्षिण गोवा, कर्नाटक के यादगीर और महाराष्ट्र के मुंबई शामिल हैं.

MP के रतलाम से हुई राहुल सेन उर्फ ​​उमर की गिरफ्तारी

बता दें कि राहुल सेन उर्फ ​​उमर को मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के जरिए ISIS का प्रोपेगेंडा चला रहा था. उसके पास से आईएसआईएस का झंडा और उससे संबंधित वीडियो सहित कई आपत्तिजनक सामग्री और डेटा जब्त किए गए है. पुलिस ने उमर को एनआईए को सौंप दिया है, जो उसे ट्रांसिट रिमांड पर झारखंड ले गई है.

NIA ने 20 जुलाई को फहजान को किया था गिरफ्तार

दरअसल, इससे पहले एनआईए ने इस मामले में फहजान अंसारी नाम के एक शख्स को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फहजान ने जांच एजेंसी को राहुल सेन उर्फ उमर की जानकारी दी थी. इसके बाद गुरुवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फहजान ने ही झारखंड ISIS आतंकी मॉड्यूल की साजिश रची थी. इसका उद्देश्य आईएसआईएस की तरफ से भारत में आतंकी हमले करना और नए-नए युवाओं को इसमें भर्ती करना था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसी साल 19 जुलाई आईपीसी की कई धाराओं और UAPA के तहत मामला दर्ज किया था.