इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया, कई सीनियर डॉक्टर भी अरेस्ट, हमास लड़ाकों को मारने के लिए दुनियाभर में एक्टिव मोसाद इजराइल की पैराट्रूपर ब्रिगेड के सैनिक गाजा के इस्सा और ताल अल-हवा के इलाकों में हमले कर रहे हैं।
इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबु सालमिया को गिरफ्तार कर लिया है। ये जानकारी अस्पताल के चीफ ऑफ डिपार्टमेंट ने AFP को दी है। उन्होंने बताया कि सालमिया के अलावा कई सीनियर डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इजराइल की खुफिया एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही है। अबु सालमिया को IDF ने गाजा के दक्षिणी हिस्से की तरफ जाते वक्त पकड़ा था। हालांकि, सेना ने अब तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
दूसरी तरफ, लेबनान पर इजराइल के हवाई हमलों के बीच हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की भी मौत हो गई है। वहीं PM नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमास पर जीत की कसम खाई। उन्होंने कहा- मैंने मोसाद को हमास के खात्मे के लिए हर मुमकिन कोशिश करने को कहा है। उन्हें हर जगह से ढूंढ निकालने का आदेश दिया गया है, चाहे वो जहां भी छिपे हों।