इजरायल ने राफा के पास शिविर कैंप पर किया हमला, 25 की मौत, 50 लोगों घायल

अंतरराष्ट्रीय

इजरायली सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को गाजा के दक्षिणी शहर राफा के बाहर विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविरों पर गोलीबारी की , जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए. राफा में सिविल डिफेंस फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स के प्रवक्ता अहमद रादवान के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव कर्मियों को शुक्रवार को तटीय क्षेत्र में दो स्थानों पर गोलीबारी के बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार इन हमलों में 25 की मौत और 50 लोगों के घायल हो गए हैं सिविल डिफेंस और रेड क्रॉस अस्पताल ने बताया कि इजरायली सेना ने भूमध्य सागर के तट पर स्थित एक क्षेत्र मुवासी के आसपास हमले किए थे. मुवासी वह क्षेत्र है, जहां विस्थापित फिलिस्तीनियों हाल के महीनों में शिविर में रह रहे थे. रेड क्रॉस फील्ड अस्पताल के पास हुए बम विस्फोटों में जान गंवाने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के रिश्तेदारों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इजरायली सेना ने दूसरी बार भी गोलीबारी की, जिसमें अपने तंबूओं से बाहर निकले लोगों की मौत हो गई. इजरायल का कहना है कि वह हमास के आतंकी और बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है और नागरिकों की मौतों को कम-से-कम करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही इजरायल ने बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये घटना इसलिए हुई क्योंकि वे आतंकी आबादी में छिपकर काम करते हैं