इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमास चीफ हानिये के घर फाइटर जेट से किया हमला

अंतरराष्ट्रीय

इजराइल-हमास जंग में इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला किया। सेना ने दावा किया है कि हमास इस घर में अपने लड़ाकों के साथ मीटिंग करता था।

दूसरी तरफ, गाजा के अल-शिफा अस्पताल में IDF ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है। इजराइल के कई टैंक भी अस्पताल कैंपस में मौजूद हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उन्हें अस्पताल में हमास के हथियार, खुफिया सामान और कई मिलिट्री इक्विपमेंट्स मिले हैं।

इसके अलावा उन्होंने यहां हमास का हेडक्वार्टर, इंटेलिजेंस सेट-अप और यूनिफॉर्म्स भी मिलने की बात कही है। सेना ने बताया कि हमास ने कई हथियार और ग्रेनेड MRI मशीनों के पास छिपा रखे थे। हमास के ऑपरेशन पर जानकारी के लिए IDF ने अस्पताल में मौजूद लोगों से भी बातचीत की।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा- हमास के खिलाफ ये जंग तब ही खत्म होगी जब वो फिर से इजराइल पर हमला करने के काबिल नहीं बचेगा। अल-शिफा अस्पताल में रेड इजराइल के लिए बड़ा रिस्क है, लेकिन ये बात भी सही है कि हमास अस्पताल से ऑपरेट करता है। वहां उसका हेडक्वार्टर, हथियारों का जखीरा और जंग से जुड़ा दूसरा सामान मौजूद है।