इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच सीरियाई सेना के बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों पर हमले की खबर सामने आ रही है। इजराइल की सेना ने कहा कि उसके जेट विमानों ने बुधवार तड़के सीरियाई सेना के बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों पर हमला किया
सेना ने कहा कि उसने सीरिया से दो रॉकेट प्रक्षेपणों की पहचान की है जो मंगलवार देर रात खुले इलाकों में गिरे थे, और उसने इसका जवाब दिया। सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने ‘सीरियाई सेना के सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लांचरों पर हमला किया।
इस बाबत सेना ने अधिक विवरण नहीं दिया। हालांकि, सीरिया की सेना पर रॉकेट दागने का आरोप नहीं लगाया गया। बता दें इजराइल ने हाल के दिनों में लेबनान के हिजबुल्लाह और सीरिया में उग्रवादियों के साथ गोलीबारी की, जिससे इसकी उत्तरी सीमा पर एक संघर्ष में इजाफा हुआ। यह इजराइल में एक घातक हमले के बाद गाजा पट्टी में इस्लामी हमास आतंकवादियों से लड़ रहा है।
देखिए इजरायल-हमास युद्ध पर 25 बड़ी ख़बरें#IsraelPalestineWar #Israel_under_attack @priyasi90 pic.twitter.com/4sd8wAFOOb
— Zee News (@ZeeNews) October 25, 2023