इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के 20वें दिन गुरुवार को इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लांचर्स को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने बताया कि उनके हमले में हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह मारा गया है। उत्तरी गाजा से इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट्स की जिम्मेदारी अब्दुल्लाह के पास थी। इसके अलावा हमले में 481 लोगों की मौत हो गई। जंग में अब तक सात हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में तीन हजार बच्चे हैं। वहीं, इजराइली सेना ने बताया कि वह बुधवार रात को टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसी था। उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लांच पोजिशन को निशाना बनाया। तय लक्ष्य हासिल करने के बाद सेना वापस इजरायली सीमा में लौट आई।
हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह मारा गया, इजरायली खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद हुआ एक्शन#IsraelHamasWar #Isreal #HamasTerrorists #Gaza #Netanyahu @AmitKPalit pic.twitter.com/rCqGWjgyWH
— India TV (@indiatvnews) October 27, 2023