इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद आज शनिवार तड़के पलटवार किया। 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल हैं। तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के पास भी हमला हुआ है। हमले स्थानीय समयानुसार देर रात 2:15 बजे शुरू हुए और तड़के 5 बजे तक जारी रहे। हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। ईरान ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान और ईलाम राज्यों में हुए। इसमें से कई हमले को हवा में ही रोक दिया गया, इसलिए बहुत कम नुकसान हुआ।
इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला बोला है।
इजराइल ने इस हमले को ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया है
आईडीएफ का वक्तव्य:
“…दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजरायल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है…” pic.twitter.com/miXYCdFOKc
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) October 26, 2024