डेनमार्क की राजधानी के कोपेनहेगन में इजरायल के दूतावास के पास धमाके हुए हैं। दूतावास के आसपास बुधवार को दो विस्फोट हुए। स्थानीय पुलिस ने धमाकों के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है। डेनमार्क पुलिस ने बताया है कि इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोटों किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस टीम घटनास्थल पर है और जांच कर रही है। डेनमार्क की पुलिस ने कहा इजरायली दूतावास के पास धमाकों के सभी संबंधों और पहलुओं की जांच की जा रही है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल विस्फोटों की वजह का पता लगाने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टीम बनाई गई है। डेनामार्क में ये धमाके ऐसे समय हुए हैं, जब इजरायल ईरान के साथ संघर्ष में उलझा हुआ है। हालांकि डेनमार्क की घटना का ईरान के साथ संघर्ष से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। डेनमार्क की पुलिस ने कहा है कि धमाकों पर अभी कुछ कहना जल्दीबादी होगी। धमाको की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।