Mohammad Rizwan on Gaza Strip: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में अब ‘इजराइल और हमास’ के बीच जारी लड़ाई भी आ गई है. यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को एक महामुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
इस मैच में पाकिस्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतक लगाए. रिजवान ने नाबाद 131 रनों की पारी खेली. जबकि शफीक ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
रिजवान ने शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया
इस मुकाबले के बाद रिजवान ने बुधवार (11 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर कर गाजा को याद किया और वर्ल्ड कप के बीच में ‘इजराइल-हमास’ की लड़ाई को ले आए. रिजवान ने अपने इस शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया है.
रिजवान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह (शतक) गाजा में हमारे भाई और बहनों के लिए हैं. इस जीत में योगदान देकर बेहद खुश हूं. इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जाता है.’
बता दें कि हमास के लड़ाकों ने पिछले सप्ताह इजरायल पर हमला किया, जिसमें 900 से अधिक लोग मारे गए. इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
भारत और हैदराबाद की मेजबानी से भी खुश हैं रिजवान
रिजवान ने अपनी पोस्ट में भारत में हुई पाकिस्तान टीम की खातिरदारी का भी जिक्र किया. रिजवान हैदराबाद की मेजबानी से बेहद खुश हैं और उनका आभार भी जताया है. रिजवान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- शानदार मेजबानी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं.
फैन्स ने की आईसीसी से की रिजवान पर कार्रवाई की मांग
बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी अपनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए खास तरह के लोगो वाले ग्लब्स पहनकर उतरे थे. धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग के लिए जो ग्लब्स पहने हुए थे उनमें भारतीय सेना का ‘बलिदान बैज’ लगा था. तब आईसीसी ने इस पर एक्शन लिया था और लोगो हटाने के लिए कहा था. अब फैन्स उसी को याद दिलाते हुए रिजवान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ICC पहले कर चुका है ऐसे मामलों में कार्रवाई
बता दें कि आईसीसी इवेंट के बीच में कोई राजनीतिक बयान या कोई ऐसा काम मान्य नहीं होता है. आईसीसी का साफ मानना है कि उसके इवेंट्स में क्रिकेटर्स को राजनीतिक संकेतों से दूर रहना चाहिए. यदि ऐसी कोई गतिविधि पाई जाती है, तो कार्रवाई हो सकती है. धोनी के साथ 2019 वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली के साथ भी ऐसा ही एक वाकया हुआ था.
2014 में मोईन ने भारत के खिलाफ साउथैंप्टन टेस्ट में ‘सेव गजा’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ लिखे रिस्टबैंड पहने थे. तब ICC ने कार्रवाई करते हुए उन्हें वॉर्निंग दी थी और आगे ऐसा करने से रोक दिया था और मोईन को ये रिस्टबैंड उतारने पड़े थे.
वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में पहली बार 4 शतक लगे
मैच में श्रीलंका ने 345 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतकों की बदौलत 48.1 में ही मुकाबला जीत लिया. 345 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान के लिए रिजवान ने 131 और शफीक ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
इस मैच में कुल 4 शतक लगे. रिजवान-शफीक के अलावा श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने भी शतक जमाए. वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में 4 शतक लगे हों.