नारायणपुर जिले में आइईडी ब्‍लास्‍ट में आइटीबीपी का जवान घायल

क्षेत्रीय

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आइईडी ब्‍लास्‍ट में आइटीबीपी का एक जवान घायल हो गया। हालांकि जवान को मामूली चोटें आई हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती किया गया है। नारायणपुर के एसपी पुष्कर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल, यह घटना धनोरा थाना से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिकपोला जंगलों की है। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक आइईडी बरामद किया है, जिसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है। खबरों के अनुसार घायल जवान आइटीबीपी के 29वीं बटालियन का जवान है।