मध्यप्रदेश : भंडारा गांव से बघराजी गांव जा रही बारातियों से भरी बस तड़के सुबह पलट गई। घटना करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जानकारी लगते ही मझगंवा थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को मझगंवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में 12 से 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हुआ है। मझगवां थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। जिस दौरान यह हादसा हुआ था उस समय बस में करीब 35 से 40 बाराती बैठे हुए थे।