जबलपुर : सड़क पर भिड़ गए दो घोड़े, बेकाबू होकर ऑटो से टकराए…सवारी घायल

मध्यप्रदेश : जबलपुर के नागरथ चौक से आयकर चौराहा के बीच अजीबोगरीब अफरातफरी का माहौल बन गया। दो आवारा घोड़े अचानक सड़क पर आपस में भिड़ गए और बेकाबू हो गए। देखते ही देखते यह घोड़े लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुस गए, जहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घबराए व्यापारियों और राहगीरों ने घोड़ों को भगाने की कोशिश की तो एक घोड़ा बेकाबू होकर दौड़ते हुए सीधे एक ऑटो से टकरा गया, जिससे ऑटो चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के चलते करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस बीच दुकान में रखा सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे व्यापारी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घोड़े पिछले कई दिनों से इलाके में घूमते और लड़ते दिखाई दे रहे थे, जिसकी शिकायत नगर निगम को दी गई थी। बावजूद इसके न तो नगर निगम की हाका गैंग मौके पर पहुंची, न ही इन जानवरों को पकड़ने की कोशिश की गई। व्यापारियों का कहना है कि यह लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उनका कहना है कि जिस वक्त घोड़े ऑटो से भिड़े, अगर कोई स्कूली बच्चा या वृद्ध वहां होता, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
घटना में घायल ऑटो चालक और दो राहगीरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त ऑटो को हटाकर यातायात बहाल करवाया। व्यापारियों ने नगर निगम से मांग की है कि इन आवारा घोड़ों के मालिक की पहचान की जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।