जबलपुर : 15 साल की उम्र में नाबालिग लड़की मां बनीं, बाल विवाह का सच आया सामने, POCSO के तहत केस दर्ज
जबलपुर: कटंगी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. 13 साल की उम्र में शादी और 15 साल की उम्र में बच्चे को जन्म. कटंगी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की शादी जुलाई 2023 में एक युवक से कराई गई थी. इस विवाह को अंजाम देने में लड़की के माता-पिता, नानी और मामा की भूमिका बताई जा रही है. उस समय लड़की की उम्र महज 13 साल थी. अब लगभग दो साल बाद, जब नाबालिग ने मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया, तब जाकर इस बाल विवाह का खुलासा हुआ. डॉक्टरों को जब पता चला कि प्रसूता की उम्र केवल 15 वर्ष है, तो उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और फिर कटंगी पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. जांच में साफ हुआ कि लड़की का विवाह नाबालिग रहते ही कराया गया था और ससुराल पक्ष ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. कटंगी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है. एफआईआर में नाबालिग के माता-पिता, पति, नानी, सास और एक अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल रिपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि लड़की की वास्तविक उम्र की पुष्टि हो सके.
थाना प्रभारी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है. एक नाबालिग बच्ची से बाल विवाह कराना और फिर इतनी कम उम्र में मातृत्व का बोझ देना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज के लिए शर्मनाक है. इस घटना ने पूरे इलाके में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. समाजसेवी संगठनों ने मांग की है कि सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करे और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाए ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों.
