जगद्गुरु रामभद्राचार्य देहरादून के अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत

राष्ट्रीय

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की कल देर शाम तबियत बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अस्पताल का कहना है कि उन्हें निमोनिया के कारण सांस लेने में तकलीफ थी. जगद्गुरु का इलाज जारी है, लेकिन घबराने की बात नहीं है. इसी साल फरवरी में भी रामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ी थी. उस समय भी उनको देहरादून लाया गया था जहां सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज हुआ. तब उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया था कि वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं आराम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि, लोगों का विश्वास रखना जरूरी है. कुछ समय बाद, ठीक हो जाने पर फिर कथा करने आएंगे.