Jagdalpur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर के एक निजी फोर स्टार होटल में विदेशी नागरिक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान इटली के रहने वाले 71 वर्षीय ट्रांसिस्को मौरी के रूप में की गई है. वो नगरनार में बन रहे एनएमडीसी स्टील प्लांट में किसी काम के सिलसिले में आए हुए थे और 17 अक्टूबर को शहर के धरमपुरा इलाके में मौजूद एक निजी होटल में रुके हुए थे. गुरुवार रात से होटल स्टाफ के द्वारा कई बार बेल बजाने के बावजूद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.
इसके बाद शुक्रवार देर रात को उनके साथ आए अन्य साथियों की मौजूदगी में कमरे को खुलवाया गया और उनके शव को देखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बोधघाट थाना प्रभारी और जगदलपुर सीएसपी ने कमरे के बिस्तर में विदेशी नागरिक की संदिग्ध हालत में लाश देखी. पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से विदेशी नागरिक की मौत होने का अंदेशा जता रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही होटल स्टाफ की भी बयान दर्ज कर रही है.
निजी होटल में मिली विदेशी नागरीक की लाश
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को फोन से सूचना मिली कि धरमपुरा इलाके में मौजूद एक निजी होटल में एक विदेशी नागरिक की संदिग्ध हालत में लाश मिली. जिसके बाद बोधघाट पुलिस की टीम और वह खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. विदेशी नागरिक के पास मौजूद डॉक्यूमेंट में पता चला कि वह इटली के रहने वाले थे और नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में काम के सिलसिले में जगदलपुर आए हुए थे. वो पिछले कुछ दिनों से यहां के निजी होटल में रुके हुए थे.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि होटल स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी और गुरुवार देर रात से उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कमरे से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके चलते विदेशी नागरिक के साथ अलग अलग कमरों में रुके उनके अन्य साथियों के मौजूदगी में होटल स्टाफ ने कमरा खुलवाया, जहां बिस्तर में उनकी लाश मिली. सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शरीर में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं है. प्रारंभिक जांच में उनकी हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जहां बारीकी से घटना की जांच की जा रही है. सीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इटली के राजदूत से संपर्क कर शव को यहां से भेजने की आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.