जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज…

राष्ट्रीय

राजस्थान : अमित शाह द्वारा संसद में बी आर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष सहित कांग्रेस लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रही है आज शनिवार को जयपुर में यूथ कांग्रेस ने शाह के बयान के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इतना ही नहीं पुलिस ने वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया. इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर भी विरोध प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और बस में भरकर दूसरी जगह ले गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और अमित शाह का इस्तीफा मांगा. कांग्रेस ने इस प्रदर्शन का पहले से ही ऐलान किया था. प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया और फिर सिविल लाइन्स में बने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने की योजना बनाई. इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे.