जय शाह के ‘बेबी ब्वॉय’ को मिला संतों का आशीर्वाद, महाकुंभ में शाह फैमिली ने लगाई डुबकी

राष्ट्रीय

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन अपने पिता अमित शाह और अपनी वाइफ रिशिता पटेल और दो बच्चों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे। जय शाह के पिता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। इस दौरान जय शाह के न्यू बॉर्न बेबी ब्वॉय को संतों का आशीर्वाद भी मिला।

गृह मंत्री अमित शाह और उनके बेटे जय शाह आज सोमवार को महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह महाकुंभ में अपने नवजात बेटे को भी लेकर आए। उनके न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को संतों ने आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जय शाह अपनी बेटी और अपने पिता अमित शाह संग आर्ती कर रहे हैं। इस दौरान उनकी वाइफ रिशिता अपनी हाथ में न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को लेकर नजर आई। उन्होंने पति जय शाह संग पूजा अर्चना की। जय शाह की पूरी फैमिली इस दौरान भगवा कुर्ता पहने नजर आई।