हरियाणा में हिसार के केंद्रीय जेल-2 में कैद जलेबी बाबा के नाम से मशहूर कैदी बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी की मौत हो गई। मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी तो पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जलेबी बाबा दुष्कर्म और IT एक्ट के तहत 14 साल की सजा काट रहा था। उन पर आरोप था कि उसने कई महिलाओं के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। उसकी इन हरकतों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। तब मामला चर्चित बना और कोर्ट ने बाबा को 14 साल की सजा सुनाई थी। जेल में बाबा कई दिनों से बीमार था। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया गया तो उसकी तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया। लेकिन बैरक में उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दोबारा लाए तो उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पूछताछ में जलेबी बाबा ने बताया था कि उसके पास आने वाली महिलाओं को वह बहला-फुसलाकर चाय में नशे की गोली खिलाता और उनके साथ घिनौना काम करता था। वह अपनी इस करतूत के वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाता। बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता और पैसे ऐंठता। बदनामी के डर से महिलाएं किसी को कुछ नहीं बता पाती थीं। 13 अक्टूबर 2017 को एक महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ शहर पुलिस टोहाना में मामला दर्ज हुआ।
#BreakingNews|CR| हरियाणा की जेल में बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी की मौत
जलेबी बाबा के नाम से मशहूर था कैदी बिल्लू राम#Haryana #Amarpuri #Bharat24Digital @thaneshwarnews pic.twitter.com/FDFBqxHLhS
— Bharat 24- PHH (@Bharat24PHH) May 9, 2024