श्रीनगर से राजस्थान जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसा जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में हुआ। यहां जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से राजस्थान जा रहा ट्रक अनिंयत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा कर खाई में जा गिरा। ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम के पहुंचने पर दो अतिरिक्त शव बरामद किए गए। शवों की पहचान की जा रही है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर से राजस्थान जा रहे एक ट्रक के कल रात झज्जर कोटली इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई।
(वीडियो सोर्स: जम्मू-कश्मीर पुलिस) pic.twitter.com/7JpOk3b5EI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2023