जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ पुंछ के सिंधरा इलाके में हुई.
सुरक्षाबलों को सोमवार शाम को सिंधरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. रात 11.30 बजे के करीब आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग भी हुई. इसके बाद पूरी रात आतंकियों को घेरकर निगरानी की गई l
मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर फायरिंग शुरू हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी आतंकी विदेशी हैं l
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़!
जवानों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर किया!#JammuKashmir #Miliant #Encounter #Poonch pic.twitter.com/tNZVo6YGau
— Rajneesh K Saxena (@rajneeshksaxena) July 18, 2023