जम्मू-कश्मीर : कठुआ में धर्म परिवर्तन के मामले में FIR, इस मिशन के लोगों पर केस दर्ज
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के जखोल इलाके से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां पहली बार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक FIR दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, राजबाग पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है, जिसमें ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए गए हैं. अभी कुछ दिन पहले कठुआ में ही धर्मांतरण कराने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. स्थानीय निवासियों ने ये भी कहा कि मिशनरियों द्वारा लगातार हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था. कठुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, यह जम्मू-कश्मीर में धर्म परिवर्तन से जुड़ा पहला मामला है, जिसके तहत इस तरह की FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि जांच में सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चार दिन पहले कठुआ में धर्मांतरण की कथित कोशिश नाकाम हुई थी. यहां के धनी बाख्ता गांव में धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे ईसाई मिशनरी दल पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया था. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया और मौके पर मौजूद आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था.
