जम्मू कश्मीर : खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई.. 800 किलो नकली पनीर जब्त

जम्मू कश्मीर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़ाई देखने को मिली है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 किलो नकली पनीर जब्त किया है. ये नकली पनीर दिल्ली से बस के जरिए धर्मनगरी कटरा भेजा जा रहा था. विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, फूड सेफ्टी विभाग को इनपुट मिला था कि दिल्ली से एक बड़ी मात्रा में नकली पनीर की खेप बस के माध्यम से कटरा भेजी जा रही है. तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से बस को रोका और उसमें से 800 किलो नकली पनीर जब्त कर लिया. जम्मू साउथ के SP ने बताया कि पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद ये कार्यवाही की गई. इस स्लीपर गाड़ी और इस बस का ड्राइवर अब्दुल अहद है जो कि लोरन पूंछ का रहने वाला है. अब्दुल अहद को पुलिस ने डिटेन कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. अजय शर्मा ने बताया कि फूड सेफ्टी एक्ट के तहत 3 से 5 लाख रुपए जुर्माना किया जा सकता है. फिलहाल इस पनीर के सैंपल को श्रीनगर लेबोरेटरी भेज दिया गया है, जहां आगे की जांच होगी, इसे लेकर फूड सेफ्टी अधिकारियों ने बताया कि मौके पर ही पनीर के सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज दिए हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पनीर में मिलावटी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैइस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इस नकली पनीर रैकेट के पीछे कौन लोग हैं और क्या इससे पहले भी इस तरह की खेप धार्मिक स्थलों पर भेजी गई है. खास बात यह है कि कटरा जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह की मिलावटी चीजों की आपूर्तिसिर्फ श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ है, बल्कि यह एक बड़ा अपराध भी है. फूड सेफ्टी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाजार से खाने-पीने की चीजें खरीदते समय सतर्क रहें और शक होने पर तुरंत विभाग को सूचित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *