जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 6 घंटे के बीच दो बार एनकाउंटर हुआ। मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार को ही बांदीपोरा के केटसुन फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था। सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों को बांदीपोरा के चूंटपाथरी फॉरेस्ट में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। उसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इससे पहले 2 नवंबर को भी श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इस एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए थे।
#BreakingNow: जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में एक-एक आतंकी ढेर@anchor_barkha @SwetaSri27 #JammuKashmir #Encounter #Terrorist pic.twitter.com/g6fsilVqcD
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 6, 2024