जम्मू-कश्मीर : डोडा के ठाठरी में बादल फटा, कई घर तबाह

राष्ट्रीय

डोडा जिले के ठाठरी कस्बे में बादल फटने से दर्जनों रिहायशी व गैर रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि कई मोटरसाइकिल सवारों सहित अन्य निजी वाहनों के मलबे में दबने की भी आशंका है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच, किश्तवाड़ बटुत राष्ट्रीय राजमार्ग 4 घंटे तक यातायात स्थगित रहने के बाद आंशिक रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। ठाठरी नाला में बादल फटने की घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप ग्रेड स्टेशन के आसपास के रिहायशी घरों में भारी मलबा व पानी घुस गया, जबकि बटुत किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी मलबा जमा हो गया और चार घंटे तक यातायात स्थगित रहा। बादल फटने से कस्बे में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और बिजली व पानी ट्रांसमिशन व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है।