रहस्यमयी बीमारी से 17 मौतों के बाद ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित हुआ जम्मू का ये गांव

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है इस गंभीर बीमारी के कारण अब तक राजौरी संभाग के सुदूर बधाल गांव में 17 लोगों की मौत हो चुकी है मरने वाले सभी 17 लोग तीन अलग-अलग परिवारों के हैं एहतियात बरतते हुए सरकार ने पूरे गांव को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद इस गांव के लोग कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने के बाद भी एक शख्स इस बीमारी से पीड़ित है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है