जम्मू-कश्मीर : डोडा बस हादसे में मृतकों की तादाद पहुंची 36

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं. हादसा जम्मू संभाग के डोडा जिले के अस्सर में हुआ. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना खतरनाक था कि 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी, लेकिन अस्सर के पास खाई में गिर गई

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद बचाव अभियान चलाया गया. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है. इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर किया गया था, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.