जम्मू कश्मीर : कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, सरकार ने DA में कर दी बढ़ोतरी…

राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है जम्मू-कश्मीर सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियोंको डीए बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है बीते सप्ताह 20 जनवरी को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी. इस बैठक में जम्मू कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. जिसके बाद सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है सातवें वेतन आयोग के वेतनमान हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है. नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी. इस सम्बन्ध में सोमवार, 28 जनवरी को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव संतोष डी वैद्य की ओर से जारी किया गया है वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दिनांक 21.05.2024 के सरकारी आदेश संख्या 178-एफ 2024 के अनुक्रम में, यह आदेश दिया जाता है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नियमित वेतन स्तर पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को निम्नानुसार महंगाई भत्ता दिया जाएगा. पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए डीए को उनके मूल पेंशन या मूल पारिवारिक पेंशन के 53 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है, जो पहले 50 प्रतिशत था.
पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए जुलाई से दिसंबर 2024 तक बकाया भी फरवरी 2025 में दिया जाएगा. संशोधित दरें जनवरी 2025 से शुरू होने वाली पेंशन और पारिवारिक पेंशन के साथ मिलेगी.