जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने किया आतंकियों का ताबड़तोड़ सफाया, कुलगाम में मारे गए 6 आतंकी, 2 जवान शहीद

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ में दो जवान भी बलिदान हो गए. आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को भी मार गिराया है. मुठभेड़ कुलगाम के मोदरगाम और चिनिगाम गांवों में हुई. 6 आतंकवादियों में से दो मदारगाम में और बाकी चार चिनिगाम में मारे गए हैं मोदरगाम, कुलगाम में एक बाग में बने ठिकाने में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है. वहीं चिनिगाम फ्रिसल में एक और आतंकवादी के छिपे होने की संभावना है. फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान ऐसे दिन हो रहा है जब खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है पहली मुठभेड़ मोदरगाम गांव में हुई, जहां पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन कार्रवाई में शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया और कम से कम दो से तीन आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया. वहीं दूसरी मुठभेड़ फ्रिसल चिनिगाम गांव में हुई, जब सुरक्षा बलों को इलाके में संभावित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली. ऑपरेशन के दौरान प्रथम राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए। गांव पहुंचने पर, एक घर में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों जगहों पर भीषण गोलीबारी जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने मुठभेड़ स्थलों का दौरा किया और कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेगा.