जशपुर में झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात, हमले में युवक की मौत, एक घायल

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना ग्राम आगडीह के मरियम टोली की है। घायल को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही वन आमला मौके पर पहुंचा, हाथी को दूर भगाने की कोशिश की जा रही है जानकारी के मुताबिक पहली घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। काम करके वापस आ रहे ग्रामीणों पर जंगली हाथियों के दल ने हमला कर दिया..कुछ ग्रामीण जान बचाकर भागने में कामयाब रहे तो एक ग्रामीण हाथी के पैर के नीचे आ गय जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना शाम 4 बजे की है। तेजपुर निवासी ग्रामीण अपने साथियों के साथ जंगल में पुटू उखड़ने गया था। अचानक उनका सामना जंगली हाथी से हो गया। इससे पहले वो मौके से भाग पाता हाथी के द्वारा उसे उठाकर पटक दिया गया। किसी तरह घायल ग्रामीण जान बचाने के लिए जंगली झाड़ियों के बीच जा छिपा और बिना कुछ हरकत किए जमीन में लेटा रहा कुछ देर बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। घायल ग्रामीण को अन्य ग्रामीणों के द्वारा उठाकर धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां घायल का उपचार जारी है।