पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखों की कॉर्निया खराब डैमेज हो गई है। इस बात की जानकारी खुद जैस्मिन ने दी है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को वे एक इवेंट में गई थीं, जहां उन्हें लेंस लगाना पड़ा था। लेंस लगाने के कुछ देर बाद ही उनकी आंखों में दर्द होने लगा था। इसके बाद कंडीशन इतनी खराब हो गई कि उन्हें दिखना भी बंद हो गया था। इवेंट खत्म होने के तुरंत बाद जैस्मिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। अब जैस्मिन की हालत पहले से काफी ठीक है और उनका इलाज जारी है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी है। उन्होंने प्यार और दुआओं के लिए फैंस को शुक्रिया भी कहा है।
जैस्मिन ने कहा- इवेंट खत्म होने के बाद हम रात में आई स्पेशलिस्ट के पास गए। टेस्ट के बाद उन्होंने बताया कि मेरी कॉर्निया डैमेज हो गई है और उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। अगले दिन मैं मुंबई चली गई, जहां अपना इलाज जारी रखा। डॉक्टरों ने कहा कि मैं अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे आंखों की अच्छी तरह के देखभाल करनी होगी। यह आसान नहीं है क्योंकि मैं देख भी नहीं सकती और दर्द की वजह से सोने में भी दिक्कत हो रही है। मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगी और काम पर वापस जा पाऊंगी।
जेसमीन भसीन को लेंस पहनना पड़ा भारी! लेंस की वजह से आँखों का कॉर्निया हुआ डैमेज#JasminBhasin #EntertainmentNews #Health #Medicalhttps://t.co/tdENsGiVvy pic.twitter.com/xZ72vpVrQe
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) July 22, 2024