उत्तरप्रदेश : जौनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी नेता की नाबालिग बेटी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के 8 घंटे बाद बदमाशों ने नाबालिग को वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तरावं गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से 4 नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल जाते समय बीजेपी नेता की नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया। अपहरण के आठ घंटे बाद बदमाश नाबालिग को घायलावस्था में वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तरावं गांव के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल जलालपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि अपहरण किसने किया? और क्यों किया?
जलालपुर पुलिस नाबालिग को लेकर हास्पिटल पहुंची और बीजेपी नेता को इसकी सूचना दी। डाक्टरों के अनुसार बदमाशों ने नाबालिग के हाथ, कंधे समेत कई जगहों पर ब्लेड से वार किया। नाबालिग की मां महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने धमकी दी है कि वे पूरे परिवार को मार देंगे। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि बदमाश उसके पूरे परिवार को जानते हैं क्योंकि वे पूरे परिवार का नाम ले रहे थे।
#जौनपुर: BJP नेता की नाबालिग बेटी से चलती बोलेरो में गैंगरेप! खून से लथपथ हालत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस https://t.co/kiqoVsUJNt
— Ballia Tak बलिया तक (@TakBallia) August 3, 2024