बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाला जवान गिरफ्तार, 4 जवानों की हुई थी मौत

राष्ट्रीय

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग के मामले में एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार जवान का नाम देसाई मोहन बताया जा रहा है. इस फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद से पुलिस हमला करने वाले जवान की तलाश में जुटी थी. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि पुलिस 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकती है.

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की मेस में बुधवार तड़के 4.35 में फायरिंग हुई थी. इसमें चार जवानों की मौत हो गई थी. सभी जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे. शूटर अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग वाली जगह से भागने में कामयाब रहा था. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी थीं.

सोमवार को चार जवानों से की गई थी पूछताछ

पंजाब पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि ये आतंकी हमला नहीं है. यह जवानों के आपसी विवाद का मामला था. पुलिस ने इस मामले में रविवार को चार जवानों से पूछताछ की थी. इनमें से एक जवान देसाई मोहन भी था. बताया जा रहा है कि देसाई मोहन ही वह गनर है, जिसने फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थी.

फायरिंग के वक्त सिविल ड्रेस में था शूटर

हमले के दौरान आरोपी जवान सिविल ड्रेस में था. मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग से कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि इस घटना में उसी राइफल का इस्तेमाल किया गया.

एफआईआर रिर्पोट के मुताबिक, चार जवान सागर ,कमलेश ,संतोष और योगेश की इस हमले में मौत हुई थी. चश्मदीद ने दावा किया था कि हमले में एक नहीं दो आरोपी शामिल थे. दोनों ने अपने चेहरे ढके थे और राइफल के अलावा कुल्हाड़ी से भी वार किया.इस समय घटना के बाद जो हथियार बरामद किए गए हैं, उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया था.