वेटरन एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की MP जया बच्चन हाल ही में अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर भड़क गईं। उन्होंने यह तक कह डाला कि सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी था। जया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने सदन में जया बच्चन को ‘श्रीमति जया अमिताभ बच्चन जी’ नाम से संबोधित कर दिया। इस पर जया सदन में उपसभापति पर भड़क गईं। बोलीं- सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था। इस पर उपसभापति ने उन्हें जवाब भी दिया कि यहां पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने रिपीट किया। उन्हें जवाब देते हुए जया बोलीं- ये जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘ये हमेशा रोती क्यों रहती हैं?’
वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘मैडम आपकी कोई उपलब्धि नहीं, लोग आपको अमिताभ की वजह से ही जानते हैं..।’ एक ने तो यह तक कमेंट कर दिया कि मुझे अमिताभ बच्चन से सहानुभूति है।
Watch: “It’s a very painful incident and we should not bring politics into the matter,” says Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on the death of the UPSC student in Old Rajinder Nagar pic.twitter.com/4928QcZoNS
— IANS (@ians_india) July 29, 2024