JCB ड्राइवर ने चढ़ा दिया पहिया, इंदौर में डेढ़ साल के मासूम की हादसे में मौत…

राष्ट्रीय

इंदौर में डेढ़ साल के मासूम की हादसे में मौत हो गई। रविवार दोपहर उस पर जेसीबी का पहिया चढ़ गया। जिसमें मौके पर ही बच्चे के चिथड़े उड़ गए। बाद में शव को पोटली में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इधर, हादसे को लेकर पुलिस के बीच कनाड़िया और लसूड़िया थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर विवाद होता रहा। बाद में लसूड़िया पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना रविवार दोपहर स्काई सिटी ओमेक्स सिटी के पास की है। यहां जेसीबी नंबर MP09 GG 2101 के ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स करते समय डेढ़ साल के यतिन वारेला पर पीछे से गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस के मुताबिक यतिन हादसे के समय झोपड़ी के पास ही सड़क पर खेल रहा था। उसके पिता सुनील स्काई सिटी में ही माली का काम करते हैं और मूल रूप से बड़वाह के रहने वाले हैं। उसके परिवार में तीन बेटियों के बाद यतिन इकलौता बेटा था।

दो बार पिता ने टोका भी था
सुनील के रिश्तेदार राहुल ने बताया कि यतिन के पिता नजदीक ही गार्डन का काम कर रहे थे। इस दौरान यतिन वहीं खेल रहा था। जेसीबी के ड्राइवर को यतिन के पिता ने दो बार टोका भी था। जब जेसीबी का ड्राइवर उसे रिवर्स ला रहा था तो सुनील ने उसे चिल्लाकर बच्चे के पीछे होने की आवाज भी लगाई थी। लेकिन उसने इस तरफ ध्यान ही नही दिया।

दो थानों की सीमा को लेकर विवाद
हादसे के बाद दो थानों की सीमा को लेकर विवाद होता रहा। सूचना के बाद कनाड़िया और लसूड़िया पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे थे। बाद में लसूड़िया पुलिस ने जेसीबी को जब्त किया और थाने ले गई। रहवािसयों के मुताबिक हादसे के दौरान बच्चे के शरीर के चिथड़े सड़क पर बिखर गए थे। जिन्हें पोटली में बांधकर एमवाय भेजा गया।