महाराष्ट्र के पंढरपुर में प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के पहले दिन भीड़ का फायदा उठाकर आभूषण चोरी करने वाली 13 महिलाओं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आया चोरों का यह गिरोह भीड़ में घुसकर महिलाओं के गहने चुराता है. इनके गिरोह में कई लोग शामिल हैं.
पुलिस को पता था कि पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आएंगे. इस मौके का चोर-लुटेरे भी फायदा उठाएंगे. इसलिए पुलिस ने वहां अपनी टीमों का गठन कर दिया. प्रोग्राम के पहले ही दिन 7 से 8 लाख श्रद्धालु यहां आए. इस दौरान पुलिस ने 13 महिलाओं और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया. जिन्होंने प्रोग्राम के दौरान श्रद्धालुओं का सामान और गहने चुराए. पुलिस निरीक्षक अरुण फुगे ने बताया कि सभी चोरों के इस गिरोह से पूछताछ की जा रही है. बाकी के साथियों का भी पता लगाया जा रहा है.