छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने एक युवक जेवर लूटकर भागने लगा। हालांकि दुकानदार ने दौड़ाकर आसपास के व्यापारियों की मदद से उसे धर दबोचा। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की।दरअसल, युवक को जुए की लत है। इसके चलते वह भारी कर्ज में कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक हर्ष सोनी अपनी मां अंजू सोनी के साथ गुरुवार की सुबह दुकान पर मौजूद थे। जहा एक युवक सामान खरीदी करने के बहाने उक्त दुकान पर आया, जिसके बाद उसने सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। इधर दुकान संचालक ने जैसे ही आभूषण निकालकर काउंटर पर रखा युवक उसे लेकर भागने लगा। जिसके बाद दुकान संचालक ने शोर मचाते हुए लूटेरे के पीछे भागने लगा जिसे देखकर आसपास के लोगों ने युवक को दौड़ाया और उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों की भीड़ ने युवक की पिटाई करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उससे पूछताछ की जहा प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम अतुल दास निवासी पाली है। उक्त युवक जुआ और सट्टे में मोटी रकम हार कर कर्ज में डूब गया है। वही उक्त कर्ज से उबरने के लिए उसने लूट का षडयंत्र रचा और अपनी बाइक पर शहर आया। आसपास के लोग भी लूटेरे युवक के पीछे भागने लगे. लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। लूट के जेवर युवक के पास से मिल गए। मामले में शिकायत दर्ज कर लिया गया है।
