उत्तर प्रदेश के झांसी के एक पार्क में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां आधी रात को जिमिंग मशीन अपने आप चलने लगती है। पार्क में ना ही कोई शख्स मौजूद रहता है और ना ही मशीनों का इस्तेमाल हो रहा होता है। फिर भी जिमिंग मशीन चलती रहती है।
बाकायदा इसका चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएं।
अक्सर फिल्मों में देखा गया है कि सुनसान व खाली पार्कों में लगे झूले जब अपने आप चलने लगते हैं, तो लोग भुत समझकर डर के मारे भाग जाते हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश के झांसी के एक पार्क में बिल्कुल ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां आधी रात को जिमिंग मशीन अपने आप चलने लगती है।
झांसी के सीपरी बाजार के कांशीराम पार्क का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिना किसी शख्स की मौजूदगी के जिम की मशीन चलती दिख रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। मौके पर पहुंची पुलिस भी देखकर हैरान रह गई। बिना किसी शख्स के मशीनों का इस्तेमाल कैसे हो रहा है। इसके बाद छानबीन शुरू की गई तो मामले असली भूतों का पता चला।
जिम मशीन में ज्यादा ग्रीस लगे होने की वजह से इसे एक बार हिला दे, तो यह कई देर तक अपने आप चलता रहता है। किसी शरारती तत्वों ने पहले इसे हिलाया और उसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। भूत के एक्सरसाइज करने की बात सिर्फ अफवाह है।
Jhansi park's "GHOST EXERCISE" video goes viral.
HAVE A LOOK & Follow us.#ghost #paranormal #horror #haunted #art #scary #halloween #spooky #creepy #ghosts #thebandghost #ghostbc #cardinalcopia #spirit #namelessghouls #paranormalactivity #ghosthunting #ghostband #drawing pic.twitter.com/0B6VkJ9CkA
— ENewster (@e_newster) June 13, 2020