झारखंड के शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई रवाना

राष्ट्रीय

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. सुबह तीन बजे उनकी तबीयत खराब हो गई जिसको लेकर उन्हें इलाज के लिए एचइसी स्थिति पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अभी उनकी स्थिति में सुधार की बात कही जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल में जगरनाथ महतो से मुलाकात की और बेहतर इलाज के लिए चेन्नई जाने का सुझाव भी दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने पुत्र राजू और हेल्थ टीम के साथ एयर एंबुलेंस से चेन्नई के लिए रवाना हो गए है.

पुत्र राजू के अनुसार जगरनाथ महतो चेन्नई की मेडिकल टीम के लगातार संपर्क में रहते हैं. साथ ही निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हैं. समय-समय पर जरूरत पड़ने पर चेन्नई जाकर भी चेक अप कराते हैं. इसी क्रम में वे चेन्नई जा रहे है.