झारखंड के देवघर प्रमंडल में बिजली विभाग का 190 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है. इसमें 106 करोड़ रुपए प्राइवेट कंज्यूमर्स को अदा करने हैं. इसके साथ ही 72 करोड़ का बिल सरकारी कार्यालयों पर बकाया है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 6 कनेक्शन हैं और कुल बकाया 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है.
बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को चिट्ठी भेजी जा रही है. इसके अलावा घर-घर जाकर हैंड टू हैंड नोटिस भी दिया जा रहा है. देवघर में कुल 4 लाख 24 हजार उपभोक्ताओं हैं, जिसमें 90 हजार उपभोक्ताओं ने एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है. वहीं 75 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिल 5 हजार से ऊपर है.
विद्युत अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने कहा कि विभाग बिल की वसूली के प्रयास कर रहा है, उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं. देवघर प्रमंडल में देवघर मधुपुर और गोड्डा के 15 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है.
विभागीय कर्मियों ने घर जाकर नोटिस भी चिपकाया है, बिजली उपभोक्ताओं को 15 दिन का समय दिया है. नोटिस में कहा गया है कि 15 दिन में बिल जमा नहीं करने पर पहले कनेक्शन काटा जाएगा, इसके बाद सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा और कोर्ट के माध्यम से वसूली की जाएगी.